शेयर मार्केट क्या है:
शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जिसमें हम शेयरों को sell करने और खरीदने का कार्य करते है इसलिए इसे शेयर मार्केट कहा जाता है. शेयर मार्केट कोई आम बाजार नहीं है, जहां हम कुछ भी खरीद सकें. बल्कि यह एक ऐसा बाजार है जहां हम पैसे निवेश करते है मुनाफा कमाने के लिए, दूसरे शब्दों में हम इसे निवेश बाजार भी कह सकते है.
लोग इसे कई नाम से जानते है जैसे share bazar, stock market, share market, Equity Market, Wealth Market, लेकिन इस मार्केट का काम एक ही है और वो है पैसा बनाना. इसमें luck और Experience दोनों मायने रखता है इस मार्केट में लोग मिनटों में लाखों और करोड़ों रुपये कमा लेते है और बरबाद भी हो जाते है.
बहुत सारे अलग – अलग stock exchange है जो की अलग state व cities में है तो हर एक stock exchange को नाम से याद रख पाना आसान नहीं है इसलिए आप इन सभी को शेयर मार्केट कह सकते है.
जिसमें दो मुख्य है BSE ( Bombay stock exchange ) NSE ( National Stock Exchange )
Knowledge of share market
आज हम आपको शेयर मार्केट के बारे में Basic जानकारी देंगे जिससे आपको शेयर मार्केट को समझने में Help मिलेगी तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप शेयर मार्केट की पूरी जानकारी ले सके.
अगर आपको इस मार्केट की Basic जानकारी नहीं है तो हमारी सलाह है की आप इस मार्केट से दूर रहे क्योंकि यहां एक गलती आपको भारी पड सकती है.
Share Market Kaise Sikhe
शेयर मार्केट कैसे सीखे: शेयर मार्केट को सीखना बहुत ही आसान है बस आपको इसमें Share, Buy, Sell को समझना है एक बार आप इसे समझ गए तो आप बढ़ी ही आसानी से शेयर मार्केट से पैसे कमा पाएंगे.
शेयर मार्केट मे दो तरह से काम होता है
शेयर खरीद कर (Share Buy)
शेयर बेच कर (Share Sell)
अगर आप शेयर खरीदना चाहते है तो आपके पास डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है. अगर आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट नहीं है तो आप शेयर मार्केट से शेयर नहीं खरीद पायेंगे.
चुकी, पुराने समय में शेयरों का लेन-देन कागजों में होता था और उस समय हम जब शेयरों को खरीदते थे तो हमें Auctions में जाना पड़ता था और बोली लगा कर शेयरों को खरीदना पड़ता था. पैसों के बदले में हमें जो शेयर मिलते थे वो भी कागजों में होते थे जिनको बहुत संभाल के रखना पड़ता था.
लेकिन आज हमे कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती और आप demat account की मदद से सीधे stock exchange में से शेयर को खरीद व बैच सकते है.
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक एकाउंट
- आपका पता
शेयर मार्केट से कितना रिटर्न मिल सकता है
इसका जवाब भी आपको ही देना है , आपके दोस्त का जो बिजनेस है वो अगले साल 10% का रिटर्न देती है लेकिन हो सकता है उसके अगले साल 2% का रिटर्न दे या फिर घाटा ही हो जाए।
वैसे ही शेयर मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो सालो तक नही बढ़ती, लेकिन से अचानक तेज़ी से बढ़ने लगती है। अगर लार्ज कैप कम्पनियों की बात करे तो उसमे आपको लॉन्ग टर्म में एवरेज 15% का रिटर्न मिल ही जाता है।
कितने पैसे से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है
किसी कंपनी के शेयर का मूल्य ₹1 है अगर आप इस कंपनी का एक शेयर खरीदते है तो आपको ₹1 देना होगा। इसका मतलब आप स्टॉक मार्केट में ₹1 से भी निवेश शुरू कर सकते है।
अब जो मैं आपको बताने वाला हूं आप अच्छे से समझना, आज के समय में ₹1000 कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है। मैने ₹1000 इसलिए लिया क्योंकि बहुत से लोग सोचते है की मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं है मैं शेयर मार्केट से अमीर नही बन सकता हूं।
अगर आप हर महीने ₹1000 से शुरुआत करो और हर साल इसको 15% से बढ़ना हैं मतलब कि अगर आपने इस साल 1000 के हिसाब से ₹12000 निवेश किया तो अगले साल ₹13800 लगाएंगे और अगर आपने ये 25 सालो तक जारी रखा तो क्या आप जानते हो आपके पास कितना पैसा होगा।
1st Year ₹1000×12= ₹12000
2nd Year ₹1150×12= ₹13800 ( +15% in invested amount and get 15% return/year)
ऐसा आपको 25 साल तक करना है तब 25वें साल आपके पास 1 करोड़ रुपए होंगे। अगर आपको ऐसे कैलकुलेशन करना है तो आप गूगल पे SIP calculator सर्च करके कर सकते है।
कितने पैसे से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है
किसी कंपनी के शेयर का मूल्य ₹1 है अगर आप इस कंपनी का एक शेयर खरीदते है तो आपको ₹1 देना होगा। इसका मतलब आप स्टॉक मार्केट में ₹1 से भी निवेश शुरू कर सकते है।
अब जो मैं आपको बताने वाला हूं आप अच्छे से समझना, आज के समय में ₹1000 कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है। मैने ₹1000 इसलिए लिया क्योंकि बहुत से लोग सोचते है की मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं है मैं शेयर मार्केट से अमीर नही बन सकता हूं।
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं
आज के समय में शेयर मार्केट में पैसा लगाना बहुत आसन हो गया है। इसके लिए आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए। अगर आप किसी भी ब्रोकर के साथ अपना अकाऊंट खुलवाते है तो वहां पे आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनो एक साथ ही खुल जाता है।
शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। जैसे आपके बैंक अकाउंट होते है पैसे रखने के लिए वैसे ही डीमैट एकाउंट होते है शेयर रखने के लिए।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक एकाउंट
- आपका पता
Market रिस्क क्या होता है ?
आपने बहुत से लोगो के मुंह से सुना होगा कि शेयर मार्केट में बहुत रिस्क होता, क्या आपको भी लगता है को isme रिस्क होता है । अगर आप शुरुआत स्टेज में है तो शायद आपको भी रिस्क लगता होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नही है।
Investment in stock Market are very risky.
शायद आपने इस कॉन्सेप्ट को बहुत बार सुना होगा, या फिर mutual fund के Ad में सुना होगा कि investments are subject to market risks. लेकिन यहां पे रिस्क का मतलब पता नही होता है। हमे पता नही मार्केट कैसा परफॉर्म करेंगी।
जब आप घर से बाहर रोड पे निकलते हो तो आपके एक्सीडेंट का 0.00..1% चांस रहता है तो क्या इस डर के कारण आप हमेशा घर में ही रहेंगे नही ना, शेयर बाजार भी ऐसा ही है हमे पता नही की मार्केट कैसा परफॉर्म करेगी, इसका मतलब ये नही हैं कि ये रिस्की है।
मेरे हिसाब से रिस्क होता है लेकिन हमे डरना नही है, क्योंकि हमे पता नही है।
Finance का knowledge होना चाहिए ?
नए लोग अक्सर सोचते है की क्या हमे share market में invest करने के लिए फाइनेस के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए ?
ऐसा बिल्कुल भी नही है, जबतक हम कुछ गलती करेंगे नही सीखने को कहा से मिलेगा। मैं आपको इंडिया के सक्सेसफूल billionaire कि लिस्ट देता हूं, जो बिलकुल भी Financial background से नही है।
FAQS
शेयर मार्केट में कितने पैसे से इन्वेस्ट कर सकते है ?
इंडियन स्टॉक मार्केट में आप minimum एक शेयर buy कर सकते है, या फिर आप ETF, Mutual funds में ₹500 से शुरू कर सकते है।
क्या शेयर खरीदने या ट्रेड करने का कोई समय होता है ?
हां , आप 9: 15AM बजे से 3: 30PM तक, सोमवार से शुक्रवार के बीच कर सकते है और holiday के दिन बाजार बंद रहता है।
Undervalued stock कैसे खोजे ?
इसके लिए आपको की fundamental और technical analysis करनी पड़ेगी।
किस कंपनी में निवेश करें ?
शेयर मार्केट में नए लोगो को ये समस्या आती है लेकिन इसमें कोई दिक्कत की बात नही है। आप शुरू में स्टेबल लार्ज कैप कंपनी में थोड़ा निवेश और मार्केट को सीखना शुरू कीजिए।
0 टिप्पणियाँ
यहां पर किसी भी प्रकार का Spam comment ना करें व Link ना दें