Affiliate Marketing in Hindi 2023 || Affiliate Marketing kaise kare

Affiliate Marketing क्या है?(Affiliate Marketing in Hindi)

Affiliate Marketing में किसी भी बढ़ी कंपनी की वेबसाइट से उसके product के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट (Website) पर शेयर करके प्रमोट करना होता है ताकि customer इसे ख़रीदे। Customer के product खरीदने से marketer को उसका कमीशन milta है। 

Affiliate Marketing एक तरह का sales model होता है, जिसमे affliliates ऑनलाइन platform और ब्लॉग का इस्तेमाल करते है sales बढ़ाने के लिए। 

बहुत सी ऐसी e-commerce वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग अलग तरह के affiliate program शुरू करती है।

Affiliate programs  को आप भी join उस company के products को sell करके उस कंपनी से मुनाफा कमा sakte है। ज्यादातर top sellers ने इस affiliate marketing को अपना बिज़नेस बना लिया है। वो लोग side-by-side दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर काफी कमीशन कमा रहे है 
                                                         image source = pixabay 
MarAffiliate keting क्या है? 2023


Affiliate Marketing करने के benefits  
Affiliate Marketing करना easy होता है।  इसे karne के लिए आपको किसी skill की भी जरुरत नहीं पढ़ती। बस जैसे instagram aur facebook आदि चलाते है। ठीक वैसे ही आपको किसी प्रोडक्ट को प्रमोट(promote) और उसे sell करना होता है।
Affiliate Marketing करके आप अपनी side income generate कर सकते है वो भी बिना कुछ निवेश किये। 
Affiliate Marketing करने के लिए कोई फीस भी नहीं देनी पढ़ती आप किसी भी वेबसाइट को एक एफिलिएट के रूप में फ्री में join kar सकते है। aapko अपना थोड़ा time सोशल मीडिया पर product को promote करने के लिए dena पढता है।  
Affiliate Marketing (Affiliate Marketing in Hindi) को आप सिर्फ part-time ही नहीं बल्कि full-time करके भी काफी अच्छी कमाई कर सकते है और अगर आप इस काम में कामयाब हो रहे है तो आप इसे अपना बिज़नेस बना कर भी कर सकते है। 
ऐसी अनगिनत वेबसाइट(websites) है जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट (amazon or flipkart) जिनके साथ काम करके आप पैसे कमा सकते है। 
Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपका कोई boss नहीं होता। और ना ही koi टारगेट (target) तो aap अपनी इच्छा अनुसार  जितना मर्ज़ी उतना kama सकते है।  

Affiliate Marketing बिज़नेस Kaise काम Karta है? (How It Works?) 

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) में आपको apni वेबसाइट या ब्लॉग(Website or blog) या फिर koi social media ग्रुप के द्वारा किसी दूसरी e-commerce वेबसाइट या किसी company के product link को शेयर करना ya refer करना होता है। 

जब कोई कस्टमर उस प्रोडक्ट को purchased करता है। तब उसका कुछ कमीशन(commission) उस product के link को शेयर करने वाले यानी एफिलिएट(affiliate) को मिलता है। 

इससे तीनो का फायदा होता है –  उस e-commerce dukaan का, लिंक शेयर करने वाले का साथ ही इससे customer भी खुश rehta है। 

एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण componnent
इस marketing में कुछ ऐसे terms का इस्तमाल होता है जिनके विषय में हम सभी को जानना बहुत ही जरुरी है. 

1. Affiliates: 
Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने sources जैसे की blog या website पर promote करते हैं. ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है.

2. Affiliate Marketplace: 
कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग categories में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है.

3. Affiliate ID: 
यह एक unique ID होता है जो की sign up करने पर प्राप्त होता है. Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक unique ID दी जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने में help करती है. इस ID के मदद से आप अपने Affiliate account में login कर सकते हैं.

4. Affiliate link: 
ये उस link को कहा जाता है जो की affiliates को product promotiong करने के लिए provide किये जाते हैं. इन links को click करके ही Visitors किसी product website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है. इन links के द्वारा ही Affiliate program चलाने वाले sales को track करते है.

5. Commission: 
एक successful selling हो जाने के बाद जो Amount उस blogger या फिर जो selling कराता है (affiliate) उसे commission कहा जाता है. ये amount Affiliate को प्रत्येक sale के हिसाब से प्रदान की जाती है. यह sale का कुछ percent हो सकती है
 या पहले से निश्चित कोई राशि जैसे की terms and condition में पहले से mentioned हो.

6. Link Clocking: 
अक्सर Affiliate links लंबे और दिखने में थोड़े अजीब लगते है, इसके लिए ऐसे links को URL shortners का इस्तमाल कर छोटा बनाया जाता है जिसे की Link Clocking कहते हैं.

7. Affiliate मैनेजर: 
कुछ Affiliate programs में Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सही सुझाव (टिप्स) देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, वे Affiliate मेनेजर कहलाते हैं.

8. Payment Mode: 
Payment पाने की तरीके को Payment Mode कहते हैं. इसका अर्थ है की वह माध्यम (medium) जिसके द्वारा आपको आपकी commission दी जायेगी. अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं. जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि.

9. Payment Threshold: 

Affilaite Marketing में affiliates को तब कुछ commision प्रदान किया जाता है जब वो कुछ minimum sale कर लें. इस sales को करने के बाद ही आप payment earn करने लायक बन जायेगे. इसे ही payment threshold कहा जाता है. अलग-अलग programs की payment threshold की amount अलग-अलग होती है.

एफिलिएट मार्केटिंग Kaise शुरू Kare?(Affiliate Marketing in Hindi)

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले aapko उस वेबसाइट पर जाकर sign up करना होगा, जिसके products की आप affiliate marketing karne वाले है।

उसके बाद वह सभी details jese नाम (Name), ईमेल(E mail Id) और बैंक से जुड़ी जानकारी (Bank details) आदि डालनी होगी। ये कार्य करने के बाद एक Dashboard खुल जाएगा। जहां आपको काफी सारे products दिखेंगे। 

अब आपको उनमे से कोई एक प्रोडक्ट select करना होगा जिसकी आप Affiliate Marketing करना चाहते है। Product select करने के बाद आपको उस product का लिंक कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करना होगा या आप ads भी दे सकते है।

ऐसा करने से customer जब उस share किये हुए link product की खरीदी करेगा तब उसका आपको कुछ कमीशन मिलेगा। इसी तरह आप और प्रोडक्ट्स को भी sell कर पाएंगे। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट sell  करोगे। आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।

क्या हम Affiliate marketing और Google Adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?
इसका जवाब है हाँ, affiliate marketing से आप Google Adsense के मुकाबले ज्यादा और कम समय में ही पैसे कमा सकते हैं. और ये Google Adsense के terms of service के खिलाफ बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि ये पूरी तरह से legal है. 
आप आराम से अपने blog में दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Adsense का approval पाने के लिए जितना मेहनत करना पड़ता है उतना मेहनत हमें affiliate marketing का इस्तेमाल करने के लिए नहीं करना पड़ता इसलिए ज्यादातर blogger affiliate marketing से पैसे कमाना पसंद करते हैं. जितना ज्यादा product आपके blog से sell होगा उतना ज्यादा income आपका होगा.

अपने blog से related products का add अगर आप लगायेंगे तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा. कहने का मतलब है की अगर आपके blog का content gadgets से रिलेटेड है तो उसीसे रिलेटेड ads लगाइए, इससे आपके visitors के ads पर click करने के आसार बढ़ जायेंगे और आपको ज्यादा मुनाफा होगा.
Website के बिना Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?(100% Working Idea)
Affiliate Marketing in Hindi: जी है अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तब भी aap affiliate marketing karke पैसे सकते है।

Social media groups बनाकर – Social मीडिया जैसे twitter और facebook लगभग हर कोई use karta है। आप इन प्लेटफार्म पर अपना ग्रुप बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है इससे आपकी ब्रांड(brand) भी बनेगी। 

YouTube चैनल बनाकर – ये सबसे अच्छा माध्यम होता है affiliate marketing करने का। एक survey के मुताबिक सबसे ज्यादा लोग यूट्यूब से ही affiliate marketing karke पैसे कमा रहे है। 

Instagram page बनाकर – मान लीजिये की आपको कोई फैशन से जुड़ा कुछ product बेचना है। तो आप फैशन से related एक instagram page banakar एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate marketing) कर sakte है। इंस्टाग्राम में product link add करने का सिर्फ एक ही ऑप्शन होता है वो profile bio में।  

Google or Facebook ads – आप चाहे तो गूगल या फेसबुक पर ad चलकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। काफी लोग ऐसे ही एफिलिएट मार्केटिंग करते है लेकिन इसमें आपको कुछ पैसे देने पढ़ते है।
Influencer – Instagram या twitter जैसे प्लेटफार्म पर बहुत से ऐसे लोग है जिनके millions में followers होते है। आप चाहे तो उनसे contact करके पार्टनरशिप में 
affiliate marketing कमा सकते है। 

Top 5 Affiliate programs 

ऊपर हमने Affiliate Marketing in Hindi में सब कुछ बताया है। लेकिन affiliate marketing करने के लिए affiliate programs कौन सा select करे। यहाँ हम इसी बारे में बात करने जा रहे है।

काफी तरह के affiliate program होते है – जैसे कोई वेबसाइट होस्टिंग कम्पनी (Hosting company) भी कई तरह के affiliate programs का ऑप्शन देती है ya koi सॉफ्टवेयर से जुड़ी company या कोई online स्टोर।

नीचे हमने कुछ वेबसाइट के नाम बताये है जहां पर जाकर आप affiliate program को join कर सकते है – 
Best Affiliate Marketing Sites :
1.  Amazon Affiliate
2.  Snapdeal Affiliate
3.  Clickbank
4.  Commission Junction
5.  eBay
6.  Flipkart
7.  Digit 24
# Hosting and Domain affiliate 
1. Godaddy
2. Hostinger
3. Blue host 
INDIA के 15 सर्वश्रेष्ठ AFFILIATE PROGRAMS 

1. Flipkart Affiliate
फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट है। इसके Affiliate Program को Join करके आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाकर 6% से 20% तक कमीशन कमा सकते हैं।

2. Amazon Associates
Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स ब्रांड है। इसमें प्रोडक्ट्स की भी खासी रेंज मिल जाती है। दुनियां से सबसे ज्यादा खरीदारी भी Amazon से ही होती है। कमीशन के रूप में आप 0.2% से 10% तक कमा सकते हैं।

3- Reseller Club
Reseller Club India की सबसे बड़ी Reseller Hosting कंपनी है। इसके Affiliate Program को Join करके आप आसानी से रु. 2,000 से रु. 8,000 प्रति रेफरल कमा सकते हैं।

4- vCommission
vCommission भारत की सबसे पुरानी Affiliate Programing कंपनी है। यह कई Famous ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे Agoda, Myntra, AliExpress, और SnapDeal के साथ काम करती है। इससे आप अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

5- BigRock Affiliate
BigRock भारत की प्रमुख डोमेन पंजीकरण और वेब होस्टिंग कंपनी है। इसके Affiliate Program को Join करके आप 30% तक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

6- DGM India Affiliate Program
DGM भारत का प्रमुख Digital Advertising Network है। इसमें आप एक affiliate publisher के रूप में शामिल हो सकते हैं और उन अभियानों का चयन कर सकते हैं जिनके साथ आप पैसा कमाना शुरू करना चाहते हैं। आप जो कमीशन कमाते हैं
 वह हर अभियान में अलग-अलग होता है। कुछ विज्ञापनदाता आपको बिक्री का एक प्रतिशत प्रदान करते हैं, जबकि अन्य आपको निश्चित शुल्क प्रदान करेंगे।

7. Yatra Affiliate
भारत की प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों में yatra.com भी शामिल है। इसमें Affiliate के रूप में आप साइन अप करने के तुरंत बाद शुरू कर सकते हैं। yatra.com 30 दिनों की अवधि के लिए आपके संबद्ध लिंक को ट्रैक करती है और बुकिंग पर कमीशन का भुगतान करती है।

8. Admitad
Admitad एक global affiliate network है। यह दुनियां के हजारों ब्रांडों और प्रकाशकों को जोड़ता है।

9. Hostgator Affiliate
BigRock की तरह Hostgator भी वेब होस्टिंग और संबंधित सेवाओं का एक वैश्विक प्रदाता है। इसमें हर बिक्री के साथ आपको कमीशन मिलता है। इसमें आपको हर 2 महीने + बिक्री के महीने के 10 दिन बाद भुगतान किया जाता है।

10. Optimise
यदि आपकी वेबसाइट को भारत के बाहर पर्याप्त ट्रैफ़िक मिलता है, तो Optimize affiliate network आपके लिए अच्छे कमीशन की पेशकश करता है।

11. Cuelinks
यदि आपकी ब्लॉग / वेबसाइट पर बहुत ज्यादा Indian traffic है तो आप Cuelinks से अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह भी e-commerce sites और publisher के बीच कड़ी का काम करता है। यदि आप वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं तो क्यूलिंक्स एक मुफ्त वर्डप्रेस प्लगइन प्रदान करता है जो प्रक्रिया को और भी सरल बनाता है।

12. CJ Affiliate

13. Rakuten Marketing

14. Sovrn Commerce

15. Shopify Affiliate

उपर्युक्त प्लेटफार्म को ज्वाइन करने के बाद आपको उस website पर उपलब्ध किसी भी समान को sell करने के लिए उस Product का link generate करना पड़ता है। और फिर उसे online Promot करना है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है।

Best Tips For Affiliate Marketing In Hindi
यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे जो Affiliate Marketing करते समय आपको अच्छे कमीशन दिलाने में मददगार होंगे।

एक उपयुक्त AFFILIATE PROGRAM का चुनाव
आप उस प्रोडक्ट का चुनाव करें जो आपके लिए उपयुक्त हो। यानि आप इस प्रोडक्ट का चुकाव करें जो आपके विएवेर्स देखना और खरीदना चाहते हुआ। जैसे यदि आप बुक्स का ब्लॉग बना रहें हैं तो आप बुक्स के लिंक शेयर करें।

पैसे से अधिक गुणवत्ता का चुनाव करें
आप प्रोडक्ट को पैसा देखकर नहीं बल्कि उसकी गुणवत्ता देखकर शेयर कीजिये। लोगो का भरोसा आपके द्वारा लिंक शेयर पर बना रहना चाहिए।

अपने AUDIENCE को समझें
जब आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो आप खास दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाते हैं। इसी लिए Affiliate का लिंक भी अपने ऑडियंस के हिसाब से शेयर करें।

भरोसेमंद बनाएं
Affiliate Marketing का एकमात्र लक्ष्य सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं होना चाहियें, बल्कि लिंक शेयर का ख़ास मकसद अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचना होना चाहियें। आपको अपने ऑडियंस के लिए भरोसेमंद होना होगा तभी आप Affiliate Marketing में सफल हो पायेगें और पैसा कमा पाएंगे।

ऑडियंस को भी लाभ दें।
उपभोक्ताओं को बिक्री के लिए प्रोत्साहित करें। खरीदी करने पर अपने ग्राहकों को बोनस दें। यह आपकी सहबद्ध बिक्री को बढ़ावा देने और अन्य प्रतिस्पर्धी सहयोगियों से खुद को अलग करने का एक शानदार तरीका है!

अपने लिंक के लिए अच्छा कंटेंट बनाएं
कहते हैं ‘Content is the King’ और यह सच भी है। आपके ब्लॉग वेबसाइट का कंटेंट ही आपको दर्शोकों को आपके ब्लॉग पर लाता है। इसिलए एक अच्छा कंटेंट बनाये और लिंक शेयर करें। आपके कंटेंट और लिंक मेल खाने चाहियें। अपने लिंग के चक्कर में अपने कंटेंट से साथ समझौता न करें।

अंत में महत्पूर्ण बात –
याद रखें, हर Affiliate Program आपके लिए सही नहीं होगा। यदि कोई Affiliate Program आपको फायदा नहीं पंहुचा रहा है, तो दूसरा कोशिश करें। आपको लगातार प्रयास और परीक्षण करना होगा तभी आप एक अनुकूल प्रोग्राम पर पहुचेगें जो आपके लिए अच्छा होगा।

Affiliate Marketing से आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं बस मेहनत और धैर्य रखने की आवश्यकता है। बस अपनी ऑडियंस के अकॉर्डिंग कंटेंट तैयार करें। यदि आप कुछ समय तक पैसा नहीं कमाते है तो निराश न हो बल्कि अपने आप को अपडेट करते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

यहां पर किसी भी प्रकार का Spam comment ना करें व Link ना दें

.