Instagram से पैसे कैसे कमाए (8 आसान तरीके) 2023

Istagram Se Paise kaise kamaye 50,000 रुपए हर महीने | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाए (8 आसान तरीके) 2023

इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लोगों engage करके रखता है. इसमें आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है परंतु इसमें कुछ अलग सुविधाएं मिलती है. जिससे इसको अलग look देता है.

instagram se paise kaise kamaye hindi
यह एक एंड्राइड ऐप है जो लैपटॉप तथा आपके एंड्राइड मोबाइल में चलाया जा सकता है इसे आप प्ले स्टोर के माध्यम से बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसे 2010 में लांच किया था.

इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फेसबुक का भी follower बढ़ा सकते हैं यह आपको कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है जैसे फोटो वीडियो तथा अन्य ऑडियो क्लिप शेयरिंग का मौका देता है.

इंस्टाग्राम बहुत ही जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुका है.
 आज हम इंस्टाग्राम हम आज आपको इंस्टाग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक समझाएं तथा इससे कैसे पैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में भी बताएं
.              image source = pixabay 
Instagram से पैसे कैसे कमाए (8 आसान तरीके) 2023
Instagram earnings 


इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम से ऐसे पैसे नहीं मिलते. अगर आपको पैसे कमाना है, तो आपको थर्ड-पार्टी का सहयोग लेना होगा. उनके मदद से आप पैसे कम सकते हो. आपको निचे इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगा.
अगर आपको कोई यह बता रहा है के आप इंस्टाग्राम से सीधे तरीको से पैसे कमा सकते है, तो वोह आपको झूट बोल रहा है. इंस्टाग्राम से लोग लाखो कम रहे है, पर उसके लिए आपको बहुत सारे चीजों को समझना होगा.

Instagram से पैसे कैसे कमाए –

1 – Affiliate Marketing के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए ...
2 – Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए ...
3 – खुद के प्रोडक्ट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए ...
4 – दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए ...
5 – इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए ...
6 – फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
7 -   अपने Product को बेच कर
8 - Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023

यहाँ इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे यह आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है. जिसके माध्यम से आप बड़े आसानी से पैसा कमा सकते हैं.
 अगर आपको जानना है के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, तो इसे जरुर पढ़े. आप निम्नलिखित तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जो इस प्रकार है,

1# किसी Brand को Sponsor करके
साथियों आज दुनियाभर में बहुत से ऐसे brand बन चुके हैं जो अपने brand का प्रचार प्रसार करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम है आप भी किसी ब्रांड का प्रचार प्रसार करके पैसा कमा सकते हैं. आपको इसके लिए किसी product का प्रचार करना होगा।

इंस्टाग्राम में कंपनी अपने brand का प्रचार करने के लिए कुछ व्यक्तियों को चुनते हैं, जिनके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा होते हैं. आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में उनके ब्रांड का फोटो अथवा वीडियो लोगों के साथ share करना होगा. जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं. यह पैसे आपके इंस्टाग्राम account के follower पर निर्भर करती है. जितने ज्यादा follower होगे उतने ज्यादा आपको पैसे दिए जाएंगे.

2# Affiliate Marketing
यदि आप E commerce website से जुड़े हैं तो आप भी Affiliate marketing कर सकते हैं. आपको फ्लिपकार्ट अथवा अमेज़न जैसे बड़े E commerce website में अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके माध्यम से आपको product link तथा photo को अपने अकाउंट के माध्यम से promote करना होगा.

जैसे लोग आपके दिए गए link पर क्लिक करते हैं तो और उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसका कुछ commission आप को दिया जाता है. इस तरह से आप Affiliate marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं यह सुविधा इंस्टाग्राम में दी गई है.

3# कोई Product Sell करके
आपकी खुद की कोई कंपनी अथवा आप कोई product बेचना चाहते हैं तो आप भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको केवल प्रोडक्ट की फोटो तथा उसका प्राइस description में लिखकर अपलोड कर देना है ध्यान रहे आप प्रोडक्ट के बारे में पूरा details लिखें. इससे आपके follower को संतुष्टि मिलती है, और वह सोचते हैं कि यहां सही price में दिया जा रहा है.

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए. जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को देखें और उसके बारे में जानकारी हासिल करके ही खरीदें आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि और मैसेज का reply आप जल्द से जल्द दें इसलिए आपको इंस्टाग्राम में ज्यादातर time active रहना होगा.

4# Photos Sell करके
बहुत से लोगों को फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है. लोग दूर-दूर तथा देश विदेश में घूम कर अपने उच्च कोटि के कैमरों के माध्यम से फोटो खींचते हैं और उनका एक कलेक्शन तैयार करते हैं. आप इन खींची गई बेहतरीन फोटो को अपने इंस्टाग्राम में डालकर पैसा कमा सकते हैं.

आपको केवल यह करना होगा कि इंस्टाग्राम में विज्ञापन के तौर पर अपने फोटो में watermark के साथ अपना contact number लिखकर उस फोटो को अपलोड कर दें. जिससे कि लोग यह सोचेंगे कि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है जिसके पास बहुत सारी फोटो का कलेक्शन रखा हुआ है वह अपने कंपनी तथा अन्य ब्रांड के लिए फोटो का उचित कार्य देकर आज से खरीद लेंगे इस तरह से आप फोटो भेज कर भी पैसा कमा सकते हैं.

5# इंस्टाग्राम Account की Selling करके
यह सुविधा आपके लिए बेहद फायदेमंद है अगर आपके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा है तो आप अपना account sell कर सकते हैं और इस सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नहीं होगी तो आपका अकाउंट कोई भी नहीं खरीदेगा ज्यादा follower तथा engagement होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं
 इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम account sell करके भी पैसा कमा सकते हैं.

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इंस्टाग्राम account तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं इंस्टाग्राम आपको कई सारी opportunity देता है. जिसका आप फायदा उठा सकते हैं हमने आपको इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी दे दी है. आप इन माध्यमों का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं।

6# अपने Product को बेच कर
यदि आप चाहें तो अपने ही किसी product को भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर promote करके पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी ebook को सेल कर रहे हैं तो आप उसे अपने इंस्टाग्राम पेज से promote करके Instamojo पर list करके पैसे कमा सकता हैं।

यह एक बहुत ही बढ़िया तकनीक है अपने प्रोडक्ट के साथ साथ अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए। वहीं इससे आपको प्रमोशन का खर्चा भी नहीं होगा, वहीं आप अपने प्रोडक्ट में अच्छा ख़ासा revenue कमा सकते हैं।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने प्रोडक्ट का नाम और description की copy writing अच्छे से करें ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा खरीदे।

7# दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए
जब आपके पास इंस्टाग्राम में Follower की संख्या अच्छी होगी तो आप दुसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं.

आपने भी देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Popular Creator दुसरे के अकाउंट को Follow करने के लिए कहते हैं वे यह सब फ्री में नहीं करते हैं इसके बदले में वे अच्छी – खासी रकम वसूलते हैं. दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रहे हैं.

8# Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए
ऐसे बहुत से influencer आपको देखने को मिल जाएँगे जो की किसी specific ब्रांड के चीजों को ही अपने अकाउंट से प्रमोट करते हैं। ऐसा इसलिए क्यूँकि ये influencer उन ब्रांड के Brand Ambassador बनकर ऐसा करते हैं। इसके लिए उन्हें एक लम्बे समय तक अच्छा पैसा भी मिलता है।

ये चीज़ Sponsored Posting से काफ़ी ज़्यादा अलग है। क्यूँकि Sponsored Posting में आपको केवल एक या दो बार ही प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है, वहीं Brand Ambassador बनकर आपको ऐसे प्रमोशन बार बार करना होता है। इसमें आप दूसरे ब्रांड के चीजों को प्रमोट नहीं कर सकते हैं। अन्यथा आपको पेनल्टी भी देना पड़ सकता है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 4 नए तरीके (2022)
1# Instagram पर अपनी एक नीच (topic) को चुनें
2# Instagrma पर अपने Orignal कंटेंट को पब्लिश करे
3# Tranding Hashtag का इस्तेमाल करें
4# Cross promotion से अपने Instagram Account ग्रो करें

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 
दोस्तो आज हम उन्हीं टॉपिक में से एक टॉपिक पे बात करने वाले हैं। की 2022 में Instagram se paise kaise kamaye 5000 रुपए हर महीने kamye जो की internet पे काफी सर्च किया जाने वाला टॉपिक में से एक है। तो चलिए जानते है, की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

और साथ ही हम ये भी जानेंगे कि Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai,जिसे पढ़ लेने के बाद आपके दिमाग में Instagram se paise kaise kamaye इन सभी सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरे अंत तक जरूर पढ़े।

यादि आप Instgrma के पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि 2010 में जो इंस्टाग्राम के यूजर्स थे और अभी 2022 में जितने instagram के यूजर्स है। उसकी आंकड़ों में काफी Fast increase हुई है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम अब एक अपनी selfie share करने वाला ऐप नहीं रह गया है, बल्कि यह एक business tool के तौर लोग इसे देख रहे हैं। यही कारण है,की instagram के users इतनी जल्दी बढ़ रही हैं।

और जैसे जैसे users बढ़ रहे हैं यहाँ Instagram से पैसे कमाने के तरीके भी काफी जादा बढ़ने लगे हैं।

तो चलिए जानते है कि।


इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 4 नए तरीके (2022)
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहल आपको यह जानना बेहद जरुरी है कि आखिरकार इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए किन किन बातो का आपको ध्यान रखना पड़ता है, ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आपको सही जानकारी नहीं होगी तब आप पैसे नहीं कमा पाएंगे। आइए जानते हैं।

यादि आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 4 ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी दी हैं।

1# Instagram पर अपनी एक नीच (topic) को चुनें
इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक topic को Select करना हैं, फिर अपनी एक topic के अनुसार ही photo या Short formate की Video के Clip को अपलोड करे।

जैसे कि: टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ब्यूटी, डिजिटल मार्केटिंग ये सभी एक Niche ही है, इनमे से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक टॉपिक को select कर सकते हैं और उसी के ऊपर अपनी Content को Publish कर सकते हैं। जिस भी फील्ड में आपको अच्छी जानकारी हो आप वो टॉपिक Select कर सकते हैं।



2# Instagrma पर अपने Orignal कंटेंट को पब्लिश करे
अब जब अपने अपना topic Select कर लिया है। तो आप नियमित रूप से कंटेंट भी पब्लिश करे। जिससे कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो हो सके काफी कम समय में

इसके लिए यादि आप हर दिन 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड कर रहे हैं, तो आपको नियमित रूप से 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड करते ही रहना है, जब तब तक आपका acconut ग्रो ना हो जाये।

3# Tranding Hashtag का इस्तेमाल करें
जब भी आप कोई कंटेंट पब्लिश करते हैं तो उसमें Tranding Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें। Hashtag से आपको Engagement भी मिलेगा और साथ ही आपके Instagram Follower की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

इसलिए Hashtag हमेशा आपके पोस्ट के Reach तो बढ़ेगा और साथ ही साथ आपको organic ऐसे Follower भी मिलेगा जिन्हे आपकी Niche में Interest हो।

4# Cross promotion से अपने Instagram Account ग्रो करें
क्रॉस parmotion एक काफी fast इंस्टाग्राम growing method में से एक हैं,इस मेथड में होता ये है,कि दोनों एक दूसरे के सपोर्ट से आगे बढ़ सकते हैं, Example के लिए आप मान लीजिए की आपका इंस्टाग्राम पेज टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है और जो सेकंड पर्सन है।

उसका भी इंस्टाग्राम पेज टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही है तो दोनों ऑनर एक दूसरे के अकाउंट पे अपना पोस्ट कर देंगे तो दोनो owener के अकाउंट पर engagment और Rich काफी fast ग्रो होगा जिसे यादि साधारण शब्दों में कहे तो की crosse promotin कहा जाता हैं।

ऊपर बताये गए इन 4 बातों को आपको हमेशा ध्यान में रखकर आप अपने इंस्टाग्राम को काफी कम टाइम में अपना एक Professional Account बना कर और ग्रो भी कर सकते हैं.और जैसे ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow हो जायेगा तब तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे option ही खुल जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

.