डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing in Hindi) 2023

डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing in Hindi)

आसान शब्दों में डिजिटल मार्केटिंग का मतलब इंटरनेट, कंप्यूटर और सोशल मीडिया के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।

इस मार्केटिंग को करने के लिए सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल , सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) का इस्तेमाल किया जाता है।


डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखें | डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में

डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing in Hindi)
अनुक्रम दिखाते हैं 
आसान शब्दों में डिजिटल मार्केटिंग का मतलब इंटरनेट, कंप्यूटर और सोशल मीडिया के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।


इस मार्केटिंग को करने के लिए सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल , सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) का इस्तेमाल किया जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में - डिजिटल मार्केटिंग क्या है - पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप

डिजिटल मार्केटिंग में कई सारे उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग करने के लिए मोबाइल फोन, डिस्प्ले विज्ञापन, रेडियो विज्ञापन और ई-मेल मार्केटिंग जैसे कई सारे डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हम अपने उत्पाद की जानकारी कई सारे लोगो तक पहुंचा सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग की सबसे खास बात यह है कि, इस पर अगर आप किसी उत्पाद की मार्केटिंग करते हैं तो आप न्यूनतम मूल्य में इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। इससे मार्केटिंग करने वाली कंपनियों को बहुत फायदा होता है।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे (Digital Marketing Benefits In Hindi)

डिजिटल मार्केटिंग एक सरल और तेज़ तरीका है जिसकी मदद से हम अपने उत्पाद को कहीं भी प्रचार कर सकते हैं।

अगर हम ऑफलाइन मार्केटिंग की बात करते हैं तो इसमें विज्ञापन के लिए बहुत सारा खर्चा आता है। डिजिटल मार्केटिंग में आप बहुत ही कम दायरे में वर्ल्डवाइड मार्केटिंग कर सकते हैं।

ऑफलाइन मार्केटिंग में आपको उतना फायदा नहीं मिलता जितना ज्यादा फायदा आपको डिजिटल मार्केटिंग से होता है क्यू की इसकी मदद से आप एक टारगेट ऑडियंस को प्रोडक्ट की मार्केटिंग का चुनाव कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने उत्पाद की कहीं भी मार्केटिंग कर सकते हैं। जैसे कि, यदि आप भारत में रहते हैं और आप अमेरिका में अपने उत्पादों की मार्केटिंग कर रहे हैं तो आप घर बैठे अमेरिका में अपने उत्पादों की मार्केटिंग कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जहां पर आपको हजारों तरीके मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में आपकी कंपनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ने के साथ ही आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।

Digital Marketing के फायदे। 

1.क्या आप जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग आपको अपना target customer खोजने में भी मदद करती है? इसका मतलब है कि डिजिटल मार्केटिंग विज्ञापनदाताओं को उम्र, लिंग, विषय, preference, keywords, वेबसाइट, शहर, ज़िप कोड, भाषा आदि के साथ विज्ञापनदाताओं तक पहुंचने की अनुमति देती है। तो मान लीजिए कि आपके पास अपने छोटे बच्चों के फैशनेबल कपड़ों से संबंधित एक उत्पाद है। तो डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपना विज्ञापन अपने लक्षित दर्शकों यानी युवाओं को दिखा सकते हैं।

2.डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने विज्ञापन अभियानों को रीयल टाइम में बदल सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि आपके द्वारा उपयोग की गई रणनीति काम नहीं करती है, तो आप तुरंत दूसरी रणनीति का उपयोग कर सकते हैं।

  1. डिजिटल मार्केटिंग से आप यह माप सकते हैं कि लोग आपके विज्ञापनों में कितनी रुचि दिखाते हैं। आप यहां निम्नलिखित की समीक्षा कर सकते हैं।

4. आपका विज्ञापन कितने लोगों तक पहुंचा है।

5. आपके विज्ञापन यानी आपके product या service में कितने लोगों ने रुचि दिखाई है।

6. आपके विज्ञापन से कितने लोगों ने आपका product या service खरीदी है?

7. साथ ही लोगों को क्या पसंद है।

8. कहाँ आपके विज्ञापन को सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिलता है।

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें (डिजिटल मार्केटिंग करने का प्रकिया)

Digital Marketing को Internet, Computer और Social Media के द्वारा किया जाता है.

Example/type
 1. App Marketing
1. Social Media Marketing (SMM)
2. E-Mail Marketing
3. Affiliate Marketing
1. SEO  (Search Engine Optimization)
2. SEM (Search Engine Marketing)
3. YouTube Marketing
5. PPC Marketing (Pay Per Click )
6. Content Marketing

                                                  Image source =pixabay 
Digital marketing
Free में Digital Marketing सीखें?

अगर आप फ्री में Digital Marketing सीखना चाहते हैं तो आप Blogging शुरू कर सकते हैं. Blogging को Digital Marketing सीखने की पहली सीढ़ी कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा.

Blogging Digital Marketing सीखने का एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है. Blog हम उसे कहते हैं जिसमें हम किसी भी विषय पर कोई जानकारी साझा करके लोगों तक पहुचातें हैं. Blog नियमित रूप से Update होते हैं.

अगर आपको Digital Marketing की थोड़ी भी समझ नहीं है तो आप YouTube से Video देख कर Blogging सीख सकते हैं. या Google से Blog के बारे में जानकारी पढ़ सकते हैं, जो कि बहुत आसान है.

एक Blog को चलाने से हम बहुत सारी Digital Skill सीख सकते हैं . जैसे Blog पर Traffic लाने के लिए SEO करना होता है, अधिक Earning के लिए हम Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं, अपने Blog पर आने वाले Traffic को E- Mail Marketing द्वारा अपने Customer में बदल सकते हैं. इसी प्रकार के तमाम काम करके आप Blogging से Digital Marketing में Expert बन सकते हैं.

Career Scope in Digital Marketing Hindi

Digital Marketing Carrier को लेकर कोई भी Dought नहीं है क्युकी आज का को युग है वह Online Media और Digital Media का युग है. इसलिए Digital Marketing का स्कोप मतलब इसमें बहुत ज्यादा सम्भावनाएं है.

पहले जैसे लोग News पढ़ने के लिए News Paper का इस्तेमाल करते थे. लेकिन आज ऐसा नहीं है आज अगर किसी को News पढ़नी है या फिर कुछ देखना है तो वह सब YouTube, Twitter, Instagram, Pinterest, Facebook जैसी Digital Media पर जाते है.



Example/type
 1. App Marketing
1. Social Media Marketing (SMM)
2. E-Mail Marketing
3. Affiliate Marketing
1. SEO  (Search Engine Optimization)
2. SEM (Search Engine Marketing)
3.Social Media Marketing (SMM)
4.E-Mail Marketing
5.Affiliate Marketing
6.YouTube Marketing
7. App Marketing
8.PPC Marketing (Pay Per Click )
9. Content Marketing

1 – SEO (Search Engine Optimization)

किसी Website को Search Engine (जैसे कि Google, Bing,Yahoo Etc.) के Top Page या पहले Page पर Rank करवाने के लिए जो सारी Process करते हैं उसे SEO कहते हैं.

जब भी आप Google में कुछ भी Query Search करते हैं तो आपको पहले Page पर 10 Website Show होती हैं. इसी प्रकार उस Query से Related और भी बहुत सारे Page होते हैं.

पर कोई भी User Mostly उन्हीं Website को Check करता है जो पहले Page पर होती हैं. SEO के द्वारा ही किसी भी Website को Google या किसी भी अन्य Search Engine के पहले Page पर लाया जाता है.

SEO को आप बिलकुल Free में कर सकते हो बशर्ते आप खुद SEO करते हो.

2 – SEM (Search Engine Marketing)

जब हम Search Engine से Paid Traffic लेते हैं तो इसे ही SEM कहते हैं. अगर आपके पास कोई Product है या आप कोई Course Online बेचना चाहते हैं तो आप SEM के द्वारा Paid Traffic ले सकते हो.

इससे फायदा यह होता है कि आपको Website किसी एक Particular Keyword पर Google या Search Engine के Top Page में पहले Number पर Show होती है.

जैसे हमने एक Keyword Google पर Search किया Best Web Hosting In India.

जो यह Result Top पर Show हो रहें हैं इनको SEO नहीं बल्कि SEM के द्वारा Top पर Show हो रहे हैं. क्योकि इनके आगे Ad Show हो रहा है.

Search Engine में अपने Business या Website की Ad दिखाकर Traffic लाने को ही SEM कहते हैं. SEM में Ad के कुछ Type होते हैं जिन्हें निचे बताया गया है.

Type Of Search Engine Marketing

  • CPC – Cost Per Click
  • PPC – Pay Per Click
  • CPM – Cost Pet Thousand Impression

3 – Social Media Marketing (SMM)

अपने Product या Business को Social Media के द्वारा Promote करना Social Media Marketing कहलाती है. SMM भी एक Paid Digital Marketing Platform है. आप अपने Product को Text, Image, Video, Audio Format में Promote कर सकते हैं.

4 – E-Mail Marketing

अपने Product को E – Mail के द्वारा लोगों तक पहुचना EMail Marketing कहलाती है. E-Mail Marketing का इस्तेमाल Company Offer, Discount, Event आदि मौकों पर अधिक करती है. जिससे यूजर उस ईमेल से किसी लैंडिंग पेज या वेबसाइट पर जाता है और इससे ट्रैफिक और लीड मिलती है. ईमेल से लाया गया ट्रैफिक एक उच्च क्वालिटी का ट्रैफिक होता है.

5 – Affiliate Marketing

किसी अन्य Company के Product को किसी भी Digital माध्यम से ( जैसे Blog,Website, Social Media, YouTube Channel ) Promote करने को Affiliate Marketing कहते हैं. Product को Promote करने के बदले Company हमें Commission देती है.

Affiliate Marketing करने के लिए आप किसी भी Company (जैसे Amazon, Flipkart Etc.) का Affiliate Program को Join कर सकते हैं.

Program को Join करने के बाद Company आपको एक Link Provide करवा देती है.

आप उस Link को Blog, Website, Social Media, YouTube Channel Etc. के माध्यम से Promote कर सकते हैं. अगर कोई आपके Link पर Click करके कोई Product खरीदता है तो आपको Company कुछ Commission देती है. यही Affiliate Marketing कहलाती है.

6 – YouTube Marketing

आज के Time में लोग Video Content को ज्यादा पसंद करते हैं. अधिकतर लोग पढने से ज्यादा Video देखना पसंद करते हैं. YouTube दुनिया में Video Content का सबसे बड़ा Platform हैं.

आज यह Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है. YouTube के द्वारा Companies अपने Product का प्रचार – प्रसार करती है. जिससे उनके Customer की संख्या भी बढती है. YouTube एक Brand Build करने से सबसे बढ़िया श्रोत है.

7 – App Marketing

आजकल लगभग हर किसी के पास Smart Phone है और सभी के Phone में कुछ न कुछ App तो जरुर रहते हैं. App ही एकमात्र ऐसा जरिया है जिसके द्वारा लोगों के Phone में रहा जा सकता है.

अब Mobile App का प्रयोग Marketing के लिए बहुत अधिक किया जाता है. बहुत सारी Company अपने Business को App Marketing के द्वारा एक नए मुकाम पर ले गयी हैं. जैसे AmazonFlipkart, Myntra Etc.

8 – PPC Marketing (Pay Per Click )

PPC एक ऐसी Marketing Technique है जिसकी मदद से जल्दी Website पर Traffic ला सकते हैं और अपने Product के लिए जल्दी Customer ढूंड सकते हैं. PPC में हमें अपनी AD पर Per Click के हिसाब से Publisher को पैसे देने होते हैं.

PPC Marketing Technique का प्रयोग Lead Generation के लिए भी किया जाता है. Google AdWords PPC का सबसे अच्छा Example है.

9 – Content Marketing

Content Marketing ऐसी Marketing तकनीकी है जिसमें Company आकर्षक Content Create करती है और अधिक लोगों तक पहुचाती हैं जिससे Audience आकर्षित हो.

कुछ Popular Content Marketing के Example –
• Blog (Text Content)
• Image
• Video
• Landing Page
• Infographic
• Podcast (Audio Content)








एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

यहां पर किसी भी प्रकार का Spam comment ना करें व Link ना दें

.