फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2023 – (15 + तरीके) जानिए हिंदी में

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2023 – (15 + तरीके) जानिए हिंदी में


फेसबुक क्या है
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग आधारित कंपनी है और यह एक अमेरिकन कंपनी है। Facebook एक Social Network है. जिसे Mark Zuckerberg ने 2004 में बनाया था. यह दुनिया का सबसे पॉपुलर Platfrom है जिसे करोड़ों लोग पसन्द करते है.

फेसबुक का सबसे पहले नाम “The Facebook” था उसके बाद इसका नाम 2005 में Facebook रख दिया गया. 1 साल के अंदर-अंदर ही फेसबुक की लोकप्रियता काफी ज्यादा विकसित हो गए और फिर वर्ष 2005 को इसका नाम परमानेंट ‘फेसबुक’ निर्धारित कर दिया गया। फेसबुक के आविष्कारक का नाम ‘Mark Elliot Zuckerberg’ हैं।

आप फेसबुक के इस्तेमाल से दुनिया भर में अपने जानने वाले और साथ ही में नए लोगों के साथ इस बेहतरीन प्लेटफार्म का बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करके दोस्ती कर सकते है। यह तो सोशल नेटवर्किंग आधिकारिक प्लेटफार्म के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ अपनी स्टोरी शेयर कर सकते है और इतना ही नहीं ऑडियो, वीडियो एवं टेक्स्ट चैट का आनंद भी ले सकते हैं।

जैसे-जैसे फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे वैसे फेसबुक में अपने यूजर के लिए कई तरह नए-नए ऑप्शन लांच करने शुरू कर दिए और अब तो आप फेसबुक के जरिए एडवर्टाइजमेंट से लेकर अपने वीडियो को मोनेटाइज  करके पैसे भी कमा सकते हैं।

अब फेसबुक का इस्तेमाल लोग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए भी कर रहे है और आप भी इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए बिल्कुल फ्री में कर सकते है और इस पर दी जाने वाली अपॉर्चुनिटी के जरिए हजारों लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए रिक्वायरमेंट
 
 फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट की आवश्यकता होगी और उसके बिना  आप फेसबुक से पैसे कमाने में असफल रहेंगे। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको किन किन   चीजों की जरूरत पड़ेगी? इसकी जानकारी इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित हैं।

# आपको फेसबुक से पैसा कमाने के लिए ऑथराइज्ड फेसबुक अकाउंट की आवश्यकता होगी।
#आपको फेसबुक से पैसा कमाने के लिए लैपटॉप, कंप्यूटर डेक्सटॉप /या फिर स्मार्टफोन की   # आवश्यकता होगी।
# आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
# फेसबुक से पैसा कमाने के लिए फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप का भी होना जरूरी हैं।
# फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले हाई टारगेट ऑडियंस की आवश्यकता होगी  #और इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक पेज में या फेसबुक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर   को ज्वाइन करवाना होगा।

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं – Facebook Account Kaise Banaye
अगर आपका Facebook Account नहीं है या फिर आपको फेसबुक अकाउंट बनाना नहीं आता है तो हमने आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं है उसके बारे में नीचे बताया है उसे अच्छे से पढ़िए ताकि आप आसानी से फेसबुक अकाउंट बना सके.

Step #01 : सबसे पहले आपको फेसबुक की Official Website पर जाना होगा. हमने आपको फेसबुक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है.
                                                   👇
                                           https://www.facebook.com/
                                                                                          image source = google
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2023 – (15 + तरीके) जानिए हिंदी में




Step #02 : फेसबुक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज ओपन होगा. लॉगिन बटन के ठीक नीचे Create New Account का ऑप्शन होगा उसपर आपको क्लिक करना है.

Step #03 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आजाएगा जिसमे आपको आपकी Details डालनी होगी और पासवर्ड डालना होगा जो आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन करते वक्त रखना है.

First Name
Surname
Phone Number Or Email Address
Gender
Date Of Birth
New Password
                                                         image source = google 
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2023 – (15 + तरीके) जानिए हिंदी में
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2023 



Facebbok Se Paise Kamane Ke Liye Account Banaye
यह सब Details भरने के बाद आपको Sign Up बटन पर क्लिक कर देना.

Step #04 : Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपने जो फोन नंबर या फिर ईमेल एड्रेस डाला है उसपर एक OTP आयेगा उसे आपको भरना है और Confirm करना है.

Step #05 : अब आपका Facebook Account बन गया है. अब आप इसे Chatting और पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.


फेसबुक के जरिए पैसा कमाने हेतु आपको अपने क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करना होगा और साथ ही में आपको पूरे पेशेंस के साथ काम करना होगा।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक से आप पैसे नहीं कमा सकते है लेकिन हां आप फेसबुक को इस्तेमाल करके अवश्य घर बैठे हजारों लाखों की इनकम कर सकते है। 
वैसे तो फेसबुक के जरिए पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते है मगर दोस्तों आज हम आपको यहां पर फेसबुक के जरिए पैसे कमाने के कुछ यूनिक रास्ते अवश्य बताने वाले है 
और आप उनका इस्तेमाल करके घर बैठे फेसबुक के माध्यम से पैसे कमाने में सफल भी होंगे।  

1. फेसबुक पेज से पैसे कमाए
अगर आपके पास आए तो फेसबुक पर है जहां पर लाखों के संख्या में आपको लाइक्स प्राप्त है और आपके पास अपने फेसबुक पेज पर अच्छी संख्या में मेंबर भी मौजूद है तब आप ऐसी परिस्थिति में किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को को अपने फेसबुक पेज पर प्रमोट कर सकते है और पैसा कमा सकते है।

तो बड़ी-बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनियां सबसे ज्यादा फेसबुक लाइक पेज पर अपने एडवरटाइजिंग को करवाना पसंद करती है। इतना ही नहीं आप अपनी सबसे ज्यादा फेसबुक लाइक पेज को एक मोटी रकम में बेचकर भी पैसा कमा सकते है। और भी कई सारे तरीकों का इस्तेमाल करके आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं।

2. फेसबुक ग्रुप्स से पैसे कमाए
अगर आपके पास फेसबुक ग्रुप है तो आप अपने ग्रुप का इस्तेमाल करके अनेकों तरीके से तो पैसा कमा ही सकते हो साथी साथ अगर आप चाहते हो कि आप अपने फेसबुक ग्रुप को आगे कंटिन्यू ना करके इसे बेचकर पैसा कमाए तो आज के समय में यह भी संभव है। आज की डेट में डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के साथ-साथ कई छोटी-बड़ी कंपनियां बड़े-बड़े फेसबुक ग्रुप को खरीदने की फिराक में रहती है और अगर आपने फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर या फिर किसी भी डिजिटल मार्केटिंग फेसबुक ग्रुप में अपने फेसबुक ग्रुप को बेचने का एक छोटा सा भी ऐड डाल दिया तो आपको कई सारे क्लाइंट मिल जाएंगे और आप लगभग 20 से 25000 वाले फेसबुक ग्रुप के सदस्यों की संख्या के अपने फेसबुक ग्रुप को लगभग ₹25000 से लेकर ₹40000 के बीच के आसानी सेल कर सकते हो।

3. फेसबुक मार्किटप्लेस से पैसे कमाए
अगर आपने कोई ऐसा काम शुरू किया है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है और उसकी सेल में वृद्धि करना चाहते है तब आप इसके लिए फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर सकते है। आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में जाकर लिस्ट करवा सकते है और यहां तक की इसे टॉप प्रमोशन के लिए कुछ अमाउंट भी पे करके अलग-अलग जगह पर इसकी फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए ऐड भी करवा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त अगर आप चाहे तो किसी भी री सेलिंग कंपनी को ज्वाइन कर सकते है और फिर उनके प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में फ्री में या फिर कुछ पेड अमाउंट के साथ लिस्ट करवा सकते है । अब आपके द्वारा दिए गए कांटेक्ट डिटेल के माध्यम से या फिर आपको डायरेक्ट मैसेंजर पर ग्राहक संपर्क करेगा और अगर उसे प्रोडक्ट सही दाम में और पसंद आ जाता हैं।

तो वह आपको इसका ऑर्डर दे देगा और फिर आप उसके आर्डर को लगाकर अपना मार्जिन रखते हुए पैसा कमा सकते है। आज के समय में इस प्रकार के काम को फेसबुक के जरिए कई सारे लोग कर रहे है और आप भी करके एक अच्छा अमाउंट हर महीने फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से कमा सकते हैं।

4. फेसबुक एड्स चलाकर पैसे कमाए
अगर आप अपनी फेसबुक पर किसी भी प्रकार के ऐड को चलाना चाहते है तो फेसबुक अब इसकी भी सुविधा अपने यूजर को देने लगा है। आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटी कंपनियां भी अपने  प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपने प्रत्येक प्रोडक्ट की स्पेसिफिकली ऐड फेसबुक ऐड पर रन करवाती हैं।

अब ऐसे में कंपनी को केवल फेसबुक पर ऐड चलाने के लिए एंप्लोई हायर करना पड़ता है और अगर आप इस क्षेत्र में ज्ञान रखते है और काम कर सकते है तब आप के लिए फेसबुक एंड रन करवाने का काम कई सारी कंपनियों के माध्यम से बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त आप अपने या फिर किसी अन्य लोगों के प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए फेसबुक पर ऐड चला सकते है और सेल में इंप्रूवमेंट ला सकते हैं।

5 Facebook पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग है तो आप इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते है.

या फिर अगर आप एक फेसबुक ग्रुप बनाते है और उसे 1k से ऊपर Members Add करते है और वहां पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते है तो आप महीने के 30,000 रूपए से ऊपर कमा सकते है या फिर इससे ज्यादा भी कमा सकते है. यह सब Depend करता है कि आप इसके लिए कितना वक्त दे रहे है.

हमने आपको नीचे कुछ वेबसाइट्स बताई है जो अपना Affiliate Program चलाती है. नीचे दी गई वेबसाइट्स पर आप Account बनाकर Affiliate Marketing शुरू कर सकते है.

Amazon Affiliate
Flipkart
Myntra
ClickBank
Digistore24

6. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
आजकल फेसबुक पर आपको कई सारे अनेकों प्रकार के फ्रीलांसिंग काम के संबंधित ग्रुप आसानी से मिल जाएंगे और आप उन ग्रुप को कुछ ही स्टेप को फॉलो करके ज्वाइन भी कर सकते हैं। 

अगर आप चाहे तो अपने खुद का किसी भी प्रकार के फ्रीलांसिंग काम से संबंधित फेसबुक ग्रुप भी बना सकते है और उसमें लोगों को ज्वाइन करवा कर अपनी सेवाएं आदान प्रदान कर सकते है और ऐसा करके भी आप फेसबुक के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

आप ग्रुप को ज्वाइन करके वहां पर अपने काम से संबंधित क्लाइंट तलाश सकते है और फिर उन्हें सर्विस देखकर आप घर बैठे अपने मुताबिक काम करके हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

7. अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमाए
अगर आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन सर्विस प्रदान करते है तब आप ऐसे में अपने सर्विस को आप फेसबुक ऐड, ग्रुप, पेजेस और साथ ही में फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रमोट करके घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

मैंने देखा है कि आजकल फेसबुक पर अनेकों प्रकार की सर्विस लोग आसानी से आदान-प्रदान कर रहे है और इससे सर्विस प्रदान करने वाले व्यक्ति एवं सर्विस लेने वाले व्यक्ति दोनों को ही फायदा हो रहा है। आप भी कुछ इसी प्रकार के काम को करके घर बैठे हर महीने एक अच्छी इनकम फेसबुक के माध्यम से कर सकते हैं।

8. URL Shortener से पैसे कमाए
अगर आप फेसबुक के जरिए पैसा कमाने के लिए ज्यादा कुछ दिमाग नहीं लगाना चाहते है और आप सिर्फ थोड़ा बहुत काम करके पैसा कमाने के लिए इच्छुक है तब आप ऐसे में यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। 

बस आपको अपने द्वारा ज्वाइन किए गए यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाकर अपने किसी भी प्रकार के  यूआरएल को शॉट कर लेना है। फिर आप अपने उस यूआरएल को अपने फेसबुक ग्रुप में, पेज में और भी कई सारे और उसे उसको करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और अब जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तब आपको उसके बदले में यूआरएल शार्टनर की वेबसाइट पैसे प्रदान करेगी और यह पैसा पर क्लिक के हिसाब से आपको प्रदान किया जाता हैं।

9. PPD Network से पैसे कमाए
पीपीडी यानी कि ‘पे पर डाउनलोड’ (Pay per download होता है। यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जहां पर आप किसी भी प्रकार के छोटे बड़े फाइल को अपलोड कर देते है और जब कोई भी व्यक्ति प्राप्त यूआरएल के जरिए कोई भी प्रकार की फाइल को डाउनलोड करता हैं।

तब आपको इसके बदले में पैसे प्राप्त होते है। आप हर एक छोटी बड़ी पायल को डाउनलोड करवा सकते है और दोस्तों आप इसे अपने फेसबुक ग्रुप में, पेज में और अनेकों तरीके से प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। 

पीपीडी नेटवर्क का संचालन करने वाली कंपनियां आपको कई और तरीके के पैसे कमाने के तरीके प्रदान करती है और आप उनमें से अपने सुविधानुसार तरीके का चुनाव पैसे कमाने के लिए बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

10. PPC Network से पैसे कमाए
यह पीपीडी की तरह ही कार्यकर्ता परंतु यहां पर आपको ‘पे पर क्लिक’ (Pay per click) के हिसाब से पैसे प्राप्त होते है। यह भी एक प्रकार से एडवरटाइजिंग प्रोग्राम होता है और इसमें दोस्तों वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए इसे एक एडवर्टाइजमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है तब आपको इसके बदले में पैसे प्राप्त होते है और इस प्रकार से आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके घर बैठे आसानी से हर महीने एक अच्छी इनकम कर सकते है। आज हमारे देश में आपको इस प्रकार के कंपनियां बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे और आप उन्हें आसानी से ज्वाइन भी कर सकते हैं।

11. PPV Network से पैसे कमाए
दोस्तों यह भी पीपीसी नेटवर्क की तरह ही कार्य करता है परंतु इसमें आपको ‘पे पर व्यू’ (Pay per view)  के हिसाब से पैसे प्रदान किए जाते है। दोस्तों आपको कुछ इस प्रकार की प्रोग्राम को प्रोवाइड करने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी हासिल करना है और उसके बाद उनके प्रोग्राम को उनके    टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से ज्वाइन कर लेना हैं। 

अब आप जितना ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त कर सकेंगे और आपके द्वारा प्राप्त ट्रैफिक पर जितना ज्यादा व्यू आएगा उतना ही ज्यादा आपको पैसे कमाने का मौका प्राप्त होगा। आजकल हमारे देश में कुछ इस प्रकार के प्रोग्राम का संचालन करने वाले कंपनियां भी धीरे-धीरे आ रही है और फिलहाल में तो इस क्षेत्र में काम करने के आपके काफी सुनहरे अवसर है क्योंकि इसमें आपको कंपटीशन बहुत ही कम मिलने वाला है और साथ ही में हाई पे आउट भी प्राप्त होगा।

12. वीडियो बनाकर के पैसा कमाए
दोस्तों जिस प्रकार से हम और आप आज के समय में यूट्यूब पर नए-नए वीडियो देखने के लिए अपना टाइम व्यतीत करते है ठीक उसी प्रकार से अब फेसबुक पर भी वीडियो पब्लिश किया जाता है और कई सारे लोग फेसबुक पर ही वीडियो देखना पसंद करते है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हो तो आप फेसबुक पर भी वीडियो को पब्लिश करके पैसा कमा सकते हो जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा। आज के समय में फेसबुक में वीडियो कंटेंट के जरिए पैसा कमाने हेतु अपने प्लेटफार्म पर फेसबुक वॉच नामक एक प्रोग्राम को लांच किया हुआ है और अगर आप इस प्रोग्राम के अंतर्गत काम करते हो और अपने वीडियोस को मोनेटाइज कर लेते हो तो हर महीने आप फेसबुक वॉच के जरिए वीडियो पब्लिश करके अच्छा खासा पैसा आसानी से कमा सकते हो और वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। 

13. अकाउंट मैनेज करके पैसा कमाए 
दोस्तों फेसबुक से आप बहुत ही आसानी से घर पैसे कमा सकते हो क्योंकि इसमें आपको पैसे कमाने के कई तरीके मिल जाते है क्या आप जानते हो की जो भी प्रोफेशनल लोग होते है उनके पास फेसबुक चलाने का समय ही नहीं मिलता परंतु वह 
अपनी पहचान बनाने के लिए फेसबुक अकाउंट मैनेज को हायर करते हैजिससे उनका फेसबुक अकाउंट उनके मैनेजर मैनेज करते रहते हैं।

अगर आपको फेसबुक पर काम करना अच्छी तरीके से आता है और आप आसानी से किसी प्रोफेशनल व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट को मैनेज कर सकते हो तो 
आपके लिए आज आने को ऑनलाइन घर बैठे जॉब मिल जाएगी बस आपको ऐसी जॉब को ढूंढना होगा और आप ऐसी जॉब को फ्रीलांसर वेबसाइट पर या फिर फेसबुक के जरिए भी आसानी 
से ढूंढ सकते हो और इस काम को करके घर बैठे ₹15000 से लेकर करीब ₹30000 के ऊपर की इनकम आसानी से कर सकते हो। 

निष्कर्ष – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तो आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye यह आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment में जरूर बताए. साथ ही अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले.

दोस्तो हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने तरीके बताए है उनमें से को तरीका आपको अच्छा लगा हो उसके बारे में हमे जरूर बताए. साथ ही अगर कोई नया तरीका आपको पता है तो हमे Comment करके जरूर बताए हम आर्टिकल में इसे जरूर एड करेंगे.


                      
   RADHE  RADHE
  🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏     🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

.