गूगल ऐडसेंस क्या है पूरी जानकारी होनी चाहिए तो आइए जानते हैं (गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए) पोस्ट को पूरा पढ़ें और आधा अधूरा ज्ञान दोनों ही बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं।
Google Adsense se paise kaise kamaye 2023Google Adsense se paise kaise kamaye 2023
Table of Contents
Google Adsense se paise kaise kamaye 2022
Google Adsense se paise kaise kamaye 2023
गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे कमाए इन हिंदी | google adsense se paise kaise kamaye in hindi
ऐडसेंस ज्यादा पैसे इसलिए देता है
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में।आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि घर बैठे Online काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ऑनलाइन काम करने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है ऑनलाइन पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन पैसे कमाना फ्रॉड है।
अब अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जिन्हें लगता है कि ऑनलाइन पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं तो मैं आपको बता दूं ये बात पूरी तरह से सच नहीं है। हां लेकिन आप ये जरूर बोल सकते हैं कि लोग ऑनलाइन काफी ज्यादा Fraud का शिकार होते हैं और हो रहे हैं।
इसी कारण मैंने आज के इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे भरोसेमंद "Google AdSense" के बारे में बताया है। अगर आप पहले से ऑनलाइन किसी Platform पर काम कर रहे हैं तो आप गूगल ऐडसेंस के बारे में तो जरूर जानते होंगे।
अगर नहीं, तो इस पोस्ट में अंतिम तक बने रहें।
image source = pixabay
Blog Website se paise kamaye 2023?
Google Adsense se paise kaise kamaye 2023
1. वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए 2023।
2. यूट्यूब चैनल पर ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए।
3. वीडियो मोनेटाइज करके एडसेंस से पैसा कमाए
4. आर्टिकल को मुद्रीकृत करके पैसा कमाए।
5. वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा लाए Adsence से पैसा कमाए।
6. यूट्यूब वीडियो वायरल करके एडसेंस से पैसा कमाए।
7. एप्लीकेशन बनाकर adsence से पैसा कमाए।
8.Quora app का प्रयोग करके ऐडसेंस से पैसा कमाए।
google adsense se paise kaise kamaye in hindi : जैसा कि आपको पता होगा गूगल ऐडसेंस का प्रयोग करके सभी यूट्यूब चैनल बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं
और कोई भी वेबसाइट पर भी गूगल ऐडसेंस का विज्ञापन दिखता है जैसे बहुत ज्यादा पैसे कमाए जाते हैं आप भी बिल्कुल गूगल ऐडसेंस का प्रयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन पैसे कमाने का एक प्रोसेस होता है क्योंकि गूगल ऐडसेंस पर आप कोई भी दो नंबर का काम करके पैसे नहीं कमा सकते गूगल आपके Adsence को बंद भी कर देता है
तो आप को साफ सुथरा काम करना होगा जिसे आप लंबे समय तक गूगल ऐडसेंस का सहारा लेकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकें तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप गूगल से पैसे कैसे कमाए।
Name google adsense se paise kaise kamaye in hindi
Earn $50 to $100
type regular
day dailly
ऐडसेंस ज्यादा पैसे इसलिए देता है
आज तक जितने भी एड्स नेटवर्क आए हैं सबसे ज्यादा पैसा गूगल ऐडसेंस इसलिए देता है क्योंकि जो कुछ भी आप गूगल पर सर्च करते हैं आपके कैश मेमोरी या हिस्ट्री को गूगल सेव कर लेता है और आपको किस प्रकार की चीजों में इंटरेस्ट है उसके आधार पर आपको विज्ञापन प्रदर्शित करता है जिसे ज्यादा क्लिक आते हैं।
और एडवरटाइजर को फायदा या बेनिफिट होता है उसके आधार पर गूगल ऐडसेंस सबको अच्छे पैसे देता है यही कारण है गूगल ऐडसेंस का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा लोग करते हैं।
ऐडसेंस एड्स पर क्लिक ज्यादा आते हैं।
एडवरटाइजर को बेनिफिट मिलता है।
गूगल ऐडसेंस को प्रॉफिट होता है।
Google AdSense पब्लिशर को फायदा मिलता है।
इसलिए गूगल ऐडसेंस ज्यादा पैसे देता है।
Google Adsense Earning best Methods
Google Adsense Earning best Methods 2023 : ये है आसान तरीके
1. ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाए
2. यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए
3. एप्लीकेशन से पैसे कमाए
यह तीन तरीके आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं जिसे आप अकेले ही हजारों नहीं लाखों कमा सकते हैं
यहां तक कि मैं खुद की बात करूं तो मैं पैसे कमा रहा हूं जिसका प्रॉप यहां पर दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं और एप्लीकेशन में भी गूगल ऐडसेंस का प्रयोग होता है
जैसे आप पैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप।
1. Blog Website में Google Adsense से पैसा कमाए
Blog Website se paise kamaye 2023 : ब्लॉग वेबसाइट में गूगल ऐडसेंस पैसा कमाने के लिए सबसे पहले
आपको एक डोमिन और होस्टिंग खरीदना होगा जिसकी लागत कुल ₹3000 होती है एक साल तक के लिए डोमिन आप जैसे आपका नाम PRAVEEN KUMAR है तो आप PRAVEEN KUMAR.COM
DOMAIN ले सकते हैं।
और इसे होस्ट करना होगा जहां से आपने होस्टिंग लिया होगा वह कंपनी आपके डोमेन को होस्ट करेंगे उसके बाद
आपको इस पर गूगल ऐडसेंस का ऐड लगाने के लिए 10 आर्टिकल लिखना होगा उसके बाद गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है।
मतलब कि आपका ब्लॉग वेबसाइट मुद्रीकरण के लिए तैयार हो जाता है तो आप के साइड या वेबसाइट पर विजिटर
आने लगेंगे और गूगल ऐडसेंस का विज्ञापन दिखाया जाने लगेगा इस पर क्लिक आएंगे और आपकी ब्लॉग वेबसाइट से गूगल ऐडसेंस का प्रयोग करके Earning होने लगेगी.
ब्लॉग वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस की ads लगाएं।
सभी आर्टिकल में तीन से चार विज्ञापन दिखेंगे।
उन पर ट्रैफिक आएगा और क्लिक आएंगे तो कमाई होगी।
विज्ञापन पर क्लिक आएंगे तो पैसे बनेंगे।
इस तरह ब्लॉग वेबसाइट से गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए।
एप्लीकेशन में google adsense से पैसे कमाए
एप्लीकेशन में google adsense से पैसे कमाए : Application अपने मोबाइल में बहुत सारे इंस्टॉल किए होंगे उनसे गूगल ऐडसेंस से बहुत ज्यादा पैसे कमाए जाते हैं
क्योंकि आपको पता होगा जो भी आप अप्लीकेशन प्रयोग करते हैं उसमें गूगल ऐडसेंस का विज्ञापन प्रदर्शित होता है जिससे जिन्होंने एप्लीकेशन बनाया है उनकी कमाई होती है।
डॉलर में और उनको हर महीने 21 से 22 तारीख को गूगल ऐडसेंस के द्वारा पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
बिल्कुल वही तरीका आपको यहां पर प्रयोग करना है अगर आप एक एप्लीकेशन प्रयोग करते हैं यार किससे डिजाइन करके बनाते हैं
तो उसमें आप गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
* एप्लीकेशन नए नए आर्टिकल पब्लिश करें।
*एप्लीकेशन में गूगल ऐडसेंस का विज्ञापन प्रदर्शित होगा।
*एप्लीकेशन में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल पहले से ले ले।
*सभी आर्टिकल या पोस्टर या वीडियोस पर विज्ञापन देखेंगे।
*इस तरह गूगल ऐडसेंस का प्रयोग करके ऐप पैसे कमाए।
गूगल एडसेंस क्या है? (What is Google AdSense in Hindi)
Google AdSense एक Ad Network है जो Youtubers और Bloggers को अपने कंटेंट को Monetize करने का मौका देता है।
इस Ad Network का Approval लेने के बाद आप अपने Content पर Ads दिखा सकते हैं और जब कोई Visitor "Ads" पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई होगी।
Google AdSense को लोगों द्वारा इसीलिए सबसे भरोसेमंद पैसे कमाने का तरीका माना जाता है क्योंकि ये गूगल का ही एक Product है
जिसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। अभी के समय में Internet पर मौजूद लगभग जितने भी Blogs हैं वो गूगल ऐडसेंस के द्वारा ही मोनेटाइज हैं।
बात रही कमाई की तो इसकी कोई Limit नहीं है। यानी कि आपके Blog या Youtube Channel पर जितने ज्यादा लोग आएंगे Chances हैं
की आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी। साथ हीं मैं आपको बता दूं की अगर आप अपने Blog पर United States, United Kingdom, Canada, Australia आदि
जैसे देशों से Traffic लाते हैं तो आपकी कमाई काफी ज्यादा होती है।
वहीं कमाए गए पैसे को बैंक खाते में लेने के लिए AdSense में $100 पूरे करने होते हैं जिसके बाद Google AdSense
हर महीने के 21 तारिक को Payment Release कर देता है और आपको कुछ हीं दिनों में पैसे आपके Bank Account में मिल जाते हैं।
Google AdSense Account Kaise Banaye?
गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?
How To Earn Money From Google AdSense in Hindi 2022 :
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है
अगर आप गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास दो विकल्प हैं। पहला कि आप अपना खुद का एक Blog बनाएं या फिर दूसरा आप अपना एक YouTube Channel शुरू करें।
अब अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि मुझे Blog और YouTube Channel में से किसे शुरू करना चाहिए? तो मैं आपकी थोड़ी मदद कर देता हूं।
देखिए दोस्तों, अगर आप किसी क्षेत्र में बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं और उस विषय पर लिख सकते हैं यानी कि Content Writing कर सकते हैं तो आपको Blog शुरू करना चाहिए।
वहीं अगर आपको लिखना पसंद नहीं है पर आप किसी विषय पर बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं और उस विषय पर वीडियो बना सकते हैं तो आपको Youtube Channel शुरू करना चाहिए।
वहीं आप चाहें तो Blog और YouTube Channel दोनो की शुरुआत एक साथ भी कर सकते हैं पर ऐसा करने की सलाह
मैं बिल्कुल भी नहीं दूंगा। क्योंकि ऐसा करने पर आपके सफल होने के Chances बहुत कम हो जाएंगे। एक और बात AdSense
का YouTube Channel और Website दोनो के लिए अलग अलग नियम (Criteria) हैं।
1. ब्लॉग बनाकर एडसेंस से पैसे कमाए :-
अपनी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए Blog एक बहुत अच्छा जरिया है।
वर्तमान में ऐसे करोड़ों लोग हैं जो कि घर पर बैठकर ही ब्लॉग और ब्लॉगिंग की मदद से महीने के लाखों रुपए कमाई कर रहे हैं।
जैसे अभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो ये businessideashindi.in ब्लॉग पर है। यहां मैं Business और Earn Money से संबंधित पोस्ट आपके साथ साझा करता हूं।
ठीक इसी तरह आपको भी जिस क्षेत्र में सबसे अच्छी जानकारी है उस क्षेत्र में आप अपना एक Blog शुरू कर सकते हैं।
इसके बाद ब्लॉक के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पर ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google AdSense का ही इस्तेमाल करते हैं।
अपने Blog पर गूगल ऐडसेंस का Approval लेने के लिए और पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर बिल्कुल Original Content Publish करना है।
फिर जब आप आप कुछ Quality Article Publish कर देते हैं और वो Search Engines में Indexed हो जाते हैं तो आप AdSense के लिए आवेदन कर सकते हैं
और Chances है कि आपको अप्रूवल भी तुरंत मिल जाएगा।
AdSense Approval मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग के जिस भी स्थान पर ऐड्स लगाना चाहते हैं लगा सकते हैं और जब भी कोई व्यक्ति आपके Ads पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई होगी।
अगर आप Blog के माध्यम से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं तो हमारे द्वारा विस्तार में लिखा गया ये पोस्ट जरूर पढ़ें।
Blog से पैसे कैसे कमाए?
2. YouTube Channel बनाकर एडसेंस से पैसे कमाए
आज के समय में यूट्यूब का इस्तेमाल कौन नहीं करता है। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चे भी आपको यूट्यूब का इस्तेमाल करते नजर आएंगे। पर क्या आपको पता है
आप घर बैठे यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर AdSense से पैसे कमा सकते हैं? जी हां।
जैसे अगर आपको Banking की अच्छी जानकारी है तो ऐसे में आप अपनी जानकारी वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
इसके लिए बस आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा जो कि बहुत ही ज्यादा आसान है। फिर Youtube Criteria के अनुसार
जब आप पिछले एक साल 1000 Subscribers और 4000 Hours Watchtime पूरा कर लेते हैं तो आप AdSense से पैसे कमाने के लिए योग्य हो जाते हैं।
याद रखें की आपको अपने वीडियो में किसी भी तरह की गलत जानकारी नहीं देनी है और Video बनाना शुरू करने से पहले आप एक बार YouTube और AdSense Guidelines जरूर पढ़ लें।
एक बार जब आपको Google AdSense Approval मिल जाता है तो आप अपने Video's में Ads लगा सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। वहीं AdSense के अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं।
अगर आप YouTube Channel बनाकर पैसे कमाने की पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
YouTube Channel बनाकर पैसे कैसे कमाए?
Google AdSense से कितने पैसे कमा सकते हैं?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है गूगल ऐडसेंस से पैसा कमाने की कोई Limit नहीं है। वर्तमान में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि यूट्यूब चैनल और ब्लॉग से महीने के 10 लाख रुपए तक भी कमाई कर रहे हैं तथा कुछ तो इससे भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं।
गूगल ऐडसेंस की मदद से कितने रुपए कमाए जा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके Blog या YouTube Channel पर कितने ज्यादा लोग आते हैं
। जितने ज्यादा Viewer's उतनी ज्यादा कमाई।
एडसेंस से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?
अगर आप ऐडसेंस की मदद से ज्यादा से ज्यादा रुपए कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने आप पर संयम रखना होगा और
अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर लगातार काम करते रहना होगा। मैंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो कुछ समय तक काम करते हैं और उसके बाद हार मान लेते हैं क्योंकि उनकी ज्यादा Income नहीं होती है।
आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है। इसके बाद अगर आप Blog पर काम कर रहे हैं तो आपको कोशिश करना है कि
आप भारत से बाहर के देश जैसे कि United States, United Kingdom, Canada, Australia आदि से अपने Blog पर Traffic लाएं।
क्योंकि इन देशों से ट्रैफिक आने पर Adsense द्वारा काफी अच्छा CPC (Cost Per Click) दिया जाता है।
वहीं एक जरूरी बात लोग Finance, Stock Market, Technology, Cryptocurrency, Insurance आदि
जैसे Niche से AdSense के द्वारा बहुत मोटी कमाई करते हैं तो अगर आपको भी इन Niche पर अच्छी जानकारी है तो आप अपना Blog या YouTube Channel बना सकते हैं।
अगर आप यहां बताए गए तरीकों पर सही दिशा में काम करते हैं तो प्रतिदिन $100 तक आसानी से कमा सकते हैं।
गूगल एडसेंस से संबंधित कुछ जरूरी बातें :-
• अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप ऐडसेंस अकाउंट नहीं बना सकते हैं। पर अगर आप फिर भी AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं
तो आप अपने माता-पिता या 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति के नाम पर (जिनके पास पैन कार्ड है) गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं।
• गूगल ऐडसेंस बहुत ही ज्यादा सख्त है। अगर आप थोड़ा सा भी गलत काम करते हैं तो पकड़ा जाने पर आपका Account हमेशा के लिए बंद कर दिया जा सकता है।
• Google AdSense द्वारा जो भी Ads आपके Blog या YouTube Channel पर दिखाए जाएंगे उन्हें आपको कभी भी ना खुद से देखना है
और ना हीं उन Ads पर क्लिक करना है। बहुत से लोग ज्यादा कमाई करने के चक्कर में खुद से एड्स पर क्लिक करने लगते हैं तो मैं आपको बता दूं ऐसा करने पर आपका Adsense Account
हमेशा के लिए बंद कर दिया जा सकता है।
• AdSense के नियम अनुसार हर व्यक्ति एक हीं Account अपने नाम पर रख सकता है। अगर आप एक से ज्यादा Google AdSense रखना चाहते हैं
तो ऐसे में आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर अकाउंट बनाना होगा।
• Google AdSense Account बनाते वक्त आपसे जो Address भरने बोला जाए वो बिलकुल सही सही होना चाहिए
क्योंकि $10 पूरा होने पर एडसेंस उसी Address पर Pin Verification के लिए Letter भेजता है।
• एक बार जब आपके AdSense Account में $100 पूरे हो जाते हैं तो आपको सही सही Bank Details भर देना है
जिससे AdSense हर महीने के 21st या 22nd तारिक को Payment Release कर सके।
निष्कर्ष (Conclusion)
वर्तमान में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं पर एक बात मैं आपको साफ-साफ बता देना चाहता हूं कि अगर आप यहां से कमाई करना चाहते हैं
तो ऐसे में आपको संयम रखना होगा। मुझे खुद AdSense से कमाई करने में 1 साल से ज्यादा समय लग गया था।
इसके साथ हीं आपको अपना काम करना कभी भी नहीं छोड़ना है अगर आप लंबे समय तक कमाई करते रहना चाहते हैं तो। बाकी आप सभी को पता है कि ऐडसेंस पूरी तरह से सुरक्षित है
और आप गूगल ऐडसेंस पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं।
तो उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको आज का ये पोस्ट (AdSense Se Paise Kaise Kamaye) पसंद आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से थोड़ी भी जानकारी मिल पाई है
तो कृपया करके आप इसे अपने किसी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।
साथ हीं अगर आप किसी बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं या फिर Online Money Earning Ideas के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग पर मौजूद अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं। धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
यहां पर किसी भी प्रकार का Spam comment ना करें व Link ना दें